कुरूसकेरा रेत ठेकेदार की दबंगई के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंध, कलेक्ट्रेट पहुचकर की शिकायत
जिला में रेत ठेकेदारों की दबंगई से ग्रामीण काफी भयभीत और परेशान हो गए है, रेत माफिया ग्रामीणों को अफसरों से ऊंची सेटिंग की धौंस दिखाते हुए मारपीट करने उतारू हो गए हैं , कलेक्ट्रेट पहुँचकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कर शीघ्र कार्यवाही की मांग किया है..
गरियाबंद जिला के कुरूस केरा रेत खदान के ठेकेदारों की दबंगई से ग्रामीण काफी परेशान और भयभीत नजर आ रहे हैं, ठेकेदारों की ठाठ ऐसी कि घर में घुसकर खुलेआम अफसर नेताओं से ऊंची सेटिंग का हवाला देते हुए मारपीट गाली गलौज कर रहें हैं, हद तो तब पार हो गई जब ठेकेदार के गुर्गों ने महिलाओं से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली... ठेकेदारों के की दबंगई से डरे सहमे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर से ठेकेदारों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की मांग किया है, शासन द्वारा कुरुसकेरा में रेत खदान स्वीकृत है, लेकिन रेत लोड कर हाइवा गाड़ियां सुरसाबाँधा गाँव के सरहद और बस्ती से होकर गुजरती है, गाँव मे आए दिन हादसे हो रहे है, और लगातार बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है, ठेकेदार की गुर्गे गाँव की महिलाओं के साथ कई दफा अभद्र भाषा और छेड़छाड़ की कर कर चुके है, लेकिन दबंग ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि सुरसाबाँधा के समस्त ग्रामीणों ने सरहद से रेत परिवहन बंद कराने रेत खदान संचालक को कहा गया लेकिन उसके ऊपर कोई असर नहीं हुआ, उल्टा ग्रामीणों पर बौखला गया और ग्राम सभा के प्रमुख प्रताप साहू के घर पहुँच कर जान से मारने की धमकी देते हुए रेत मामले से हट जाने की बात तक ने बताया कि रेत ठेकेदार ने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा की नेता से लेकर अफसर तक हमारी सेटिंग है, तुम गाँव वाले हमारा कुछ नही उखाड़ सकते रेत खदान मामले में पड़ोगे तो एक एक कर सबको निपटा देने की धमकी देने की बात कहे है, वहीं रेत ठेकेदार की दबंगई और धमकी से ग्रामीण भयभीत है, और जल्द कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं.... वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए ठेकेदार पर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है