गरियाबंद :मामूली विवाद में बेटे ने की बाप की हत्या, शराब के लिए पैसे मांगने पर हुआ था विवाद
गरियाबंद। शराब की वजह से एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया। बेटा हत्यारा बन गया। बाप की मौत हो गयी। ओर बूढ़ी माँ बेसहारा हो गयी। मामला कोतवली थाना क्षेत्र की बेन्दकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह का है।
बीती रात गांव के दिनेश यादव ने अपने बाप की लात घूसों से इतनी पिटाई की, उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए रवाना किया। वही आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई। आरोपी ने पूछताछ में घटना की जो वजह पुलिस को बताई वह हैरान कर देने वाली है। पूरा मामला शराब को लेकर पैसे मांगने से शुरू हुआ जो देखते ही देखते मर्डर में तब्दील हो गया। एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया। बेटा सलाखों के पीछे चला गया। बाप स्वर्ग सिधार गया और माँ बेसहारा हो गयी। अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जुनाडीह निवासी 55 वर्षीय सुखराम यादव शराब के लिए अपनी पत्नी से पैसे की मांग कर रहा था। मगर पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर दोनो के बीच जमकर कहासुनी हुई। सुखराम के 25 वर्षीय बेटे दिनेश को बाप का की ये हरकत नागवार लगी। इस पर उसकी भी अपने बाप के साथ तू-तू मैं-मैं हो गयी।मामला शांत हुआ तो दिनेश घर से बाहर अपने दोस्तों के पास आकर बैठ गया। इस बीच उसका बाप डंडा लेकर वहां पहुँचा और दिनेश की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद दिनेश के दोस्तों ने किसी तरह सुखराम को रोका और झगड़ा शांत कराया।
इसके वाद बाप बेटा दोनो घर आ गया। यहां दोनो के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ। इस बार दिनेश अपने बाप पर भारी पड़ गया। दिनेश ने अपने बाप की लात घूसों से इतनी पिटाई की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।