क्षेत्र में क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है : संजय नेताम
गरियाबंद -मैंनपुर - क्षेत्र में खेल के प्रति दीवानगी सर चढ़ के बोल रही है,और जगह -जगह क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के अंदर बसे ग्राम पंचायत जांगड़ा में क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे व गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,अध्यक्षता सरपँच संघ के अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर,आयोजन समिति के अध्यक्ष भुवन यादव,हेमंत नेताम व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोयबा व अमाड़ के बीच खेला गया जिसमें कोयबा की टीम ने अमाड़ की टीम को 93 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच समापन के बाद पुरूस्कार वितरण समारोह में प्रथम विजयी टीम कोयबा को ट्रॉफी सहित 15000 रुपए व उपविजेता टीम अमाड़ को ट्रॉफी सहित 7500 रुपए अतिथियों ने नगद पुरूस्कृत कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम नेताम ने कहा कि आप दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, आप दोनों टीमों को बधाई इसी तरह आप सब खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें,पूरे क्षेत्र में आप सबके अथक प्रयासों से क्रिकेट की लोकप्रियता अब अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है लोगों और खिलाड़ियों में खेल के प्रति बढ़ती रुचि एक अच्छा संकेत है।सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर हो रहे हैं, जिससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी छिपे हुए हैं लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिलने से उनकी प्रतिभा दबी हुई है।ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर उनकी छिपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आएगी।
पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं क्रिकेटर दीपक मंडावी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हेमंत नेताम, कैलाश नेताम सरपंच साहेबिनकछार,भानु सिन्हा उपसरपंच प्रतिनिधि, हरिश्वर पटेल,गूँजेश कपिल,गंगाधर नेताम,जगबंधु सिन्हा,ललित सिन्हा,बलराम सिन्हा,अनुधर सिन्हा,आनंद सिन्हा, विशाल सोरी,नैनसिंह नेताम,मधु सिंह नेताम,गौतम यादव,हुलार सिन्हा,देवकुमार सिन्हा,डिगेश सिन्हा,तरुण नेताम,खेलन सिन्हा सहित आयोजन समिति के सदस्यगण,खिलाडी,दर्शक व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजुद रहे।