गरियाबंद के राजिम मीना बाजार में बाहर से आए लोगों की पहले कोरोना जांच हो - विकास साहू
गरियाबंद - राजिम माघी पुन्नी मेला में बाहर से आए मीना बाजार के व्यापारी और अन्य लोगों के कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार को भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू ने कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता विकास साहू ने बताया कि प्रदेश मे अभी भी कोरोना का कहर जारी है बड़ी संख्या में नए मरीज़ सामने आ रहे हैं, हाल में ही गरियाबंद में नए 14 मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐेसे समय मे राजिम माघी पुन्नी मेला में बाहर से मीना बाजार लगाने आए व्यापारी और अन्य लोगों की जांच किया जाना जरूरी है, उन्होंने कहा कि मीना बाजार मे बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है विशेषकर इसमे महिलायें और बच्चो की संख्या अधिक होती है, जिससे कोरोना फैलने की पूरी संभावना है। मीना बाजार में लगे विभिन्न झूलो और मौत के कुआँ आदि में बच्चों और युवाओ की भीड़ लगती है, हर राउन्ड के बाद पूरे झुलो और आने जाने के मार्ग लगाए गए गेट को सेनिटाइज कर सम्भव नहीं है, मेला शुरू होने से पहले प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए निर्णय लेने की जरूरत है, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि पहले बाहर से आने वाले व्यापारी और अन्य लोगों का कोरोना जांच हो और सेनिटाइज की व्यवस्था की जाए। उसके बाद ही मेला का शुभारंभ किया जाए।