राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक,कलेक्टर ने सभी आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए - state-news.in
ad inner footer

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक,कलेक्टर ने सभी आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए



  27 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों कीआज व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिम्मेदार विभाग अपनी तैयारी तत्काल प्रारंभ करें।  कलेक्टर ने  इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिए हैं । राजिम रेस्ट हाउस मैं हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्रकांत वर्मा, विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी  मौजूद थे  ।समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स संबंधी समीक्षा की गई। इसी तरह पीएचई  विभाग के  अधिकारी ने बताया कि पाइप और बायो शौचालय लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है ।सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि 18 फरवरी से कार्य प्रारंभ हो जाएगा उन्हें रायपुर से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए  गए हैं, साथ ही कहा कि निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला का कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण किया जाए । कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की । पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी । उन्होंने बिजली विभाग को विद्युत वायर की गुणवत्ता पर ध्यान देने  के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सीसीटीवी कैमरा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा में लगाई जाए । उन्होंने 25 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने कहा है । बैठक में विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं । बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी आर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्री गिरीश बिस्सा, अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले सहित गरियाबंद, रायपुर, धमतरी के अधिकारी भी मौजूद थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads