बड़ी खबर
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 221 नग हीरे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार जब्त हीरे की अनुमानित कीमत 22 लाख
Wednesday, February 3, 2021
Edit
गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 221 नग हीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस विभाग के मुताबिक जिले में हीरा तस्करी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी तस्कर महासमुंद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
छूरा पुलिस को मुखबिर से हीरा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने उन्हें बागबाहरा क्षेत्र से हीरा तस्करी होने की सूचना दी थी।
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा यह हीरा तस्करी किए जाने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही छूरा पुलिस सतर्क हो गई। थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी।
जिस पर एसपी भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो तथा उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय टी0आर0 कंवर से मार्गदर्शन मिलने के बाद छूरा थाना प्रभारी ने घेराबंदी की ।
छूरा थाना प्रभारी ने एक टीम मौके के लिए रवाना की। मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस टीम द्वारा कोमाखान छुरा रोड में टेड़गीनाला ग्राम मोंगरा के पास घेराबंदी किया गया। जहां कुछ देर पश्चात् मुखबिर के बताये हुलिया एवं परिधान पहने हुए व्यक्ति कोमाखान रोड की तरफ से मोटर सायकल से आते दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम के इशारे पर घेराबंदी कर रोककर पूछताछ किया गया। पुलिस टीम ने बाइक सवार आरोपी तस्कर के कब्जे से 221 नग हीरा जप्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि छूरा पुलिस ने हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 221 नग हीरा जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की हुई है।
श्री पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम अरविंद प्रधान है। अरविंद महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के चिखली गांव का निवासी है। अरविंद द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक वह यह हीरा पायलीखण्ड से लाया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजराम पटेल के गरियाबंद जिले का प्रभार लेने के बाद से अबतक जिले में हीरा तस्करी के कुल 05 प्रकरणों में 06 आरोपियों के कब्जे से कुल 573 नग कीमती हीरा खनिज पत्थर जिसकी कुल कीम 74,60,000/- रुपए बताई जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, चालक प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान, रवि सिन्हा, हरिहर साहू, माधव साहू, दयानंद गौर, अशोक मिंज, डेकेश्वर सोनी, नगर सैनिक नरोत्तम साहू की सराहनीय भूमिका रही।
Previous article
Next article