चोरी के मोटर सायकिल के साथ 2 चोर पुलिस की गिरफ्त में
कोतवाली पुलिस की चौकसी से चोरी के मोटर साइकिल सहित 2 चोर गिरफ्तार,घटना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के नगर गरियाबंद का है जहाँ मुखबिर से सूचना मिला कि वार्ड नं. 08 के ही 1 एक लड़का मोटरसाइकिल के साथ पुलिस आवासीय के पास संदिग्ध हालत में खड़ा है जिसके बाद हालात से जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। हालात का संज्ञान लेने के बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद टी०आर० कंवर के पर्यवेक्षण में टीम बना कर घेराबंदी कर दोनों संदेही को रंगे हाथों गवाहों के समक्ष पकड़ा गया और पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश कर न्यायालय आदेशानुसार जेल दाखिल गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्र.आर. डिगेश्वर साहू, मनीष वर्मा, आर. मनीष चेलकर, आशीष सपहा, लैनदस रत्नाकार, रविशंकर सोनवानी, दिलीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।