शिक्षा
गरियाबंद : 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद स्कूल हुए गुलजार स्कूल पहुँचकर छात्र छात्राएं बेहद खुश नजर आए
Monday, February 15, 2021
Edit
छत्तीसगढ़ में 11 महीने से बंद स्कूल आज से खुल गए हैं, गरियाबंद के स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गाइडलाइन के अनुसार तमाम व्यवस्थाएं की गई है, लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुँचे छात्र छात्राएं भी स्कूल पहुँचकर बेहद खुश नजर आए ।
शासन का कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिले के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की शुरुवात हो गयी है, जिले के मुरमुरा स्कूल में भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल में प्रवेश दिया गया, सुबह 11 बजे से 4 बजे तक स्कूल संचालित किया जाएगा काफी दिनों से स्कूल बंद थे, और आज खोले गए हैं, जिसको लेकर बच्चे भी बेहद खुश नजर आए ।
बच्चों का कहना है, कि ऑनलाइन क्लास में उतने अच्छे से पढ़ाई नही कर पा रहे थे, लेकिन स्कूल लगने से अब वो अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे और अपने डाउट्स भी क्लियर कर पाएंगे कक्षाओं में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर पढ़ाई की शुरुवात आज से की गई है ।
Previous article
Next article