गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष,खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरमेश चावड़ा,NSUI के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुतला दहन की कड़ी निंदा की है
गरियाबंद। जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा मे कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद तिवारी का पुतला दहन किया गया है जिस पर नगर पालिका परिषद के एल्डरमैन व खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरमेश चावड़ा , गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा एवं NSUI जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और सामूहिक रूप से कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैl मान. राजिम विधायक अमितेश शुक्ल जी का विरोध कर पुतला दहन करना अनुचित व पार्टी फोरम के अनुशासन के विरूद्ध है। इस तरह के कृत्य करने वालों को तत्काल पार्टी से सदस्यता समाप्त करते हुए 6 वर्ष के निष्कासित किया जाना चाहिए।