जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, सामान्य सभा की बैठक कराने सौंपा ज्ञापन - state-news.in
ad inner footer

जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, सामान्य सभा की बैठक कराने सौंपा ज्ञापन

 


     गरियाबंद-- राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं चंन्द्रशेखर साहू ने कलेक्टर जिला गरियाबंद व जिला पंचायत सीईओ को संयुक्त संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जिला पंचायत की सामान्य सभा का बैठक नहीं होने के कारण विभागीय कार्यों की समीक्षा नहीं हो पा रही है और जिले का विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। जिले में कार्यरत लगभग 32 विभागों के योजनाओं व प्रगति की जानकारी भी जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक नहीं होने के कारण प्रभावित हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जिले को अफसर ही चलाएंगे और चुने हुए जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बन कर रह जाएंगे और हमारा कोई औचित्य नहीं रह जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी निष्क्रियता के चलते जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही हैं जो न्यायोचित नहीं है। अगर सामान्य सभा की बैठक नहीं होंगी और इस प्रकार की व्यवस्था जारी रही तो आने वाले दिनों में विभागीय कार्यों में घोर लापरवाही व अफसरशाही बढ़ती चली जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads