पीड़िता से पहले दोस्ती फिर ब्लेकमेल ,वाट्सअप में अश्लील फोटो व मैसेज वाइरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जिला नुआपाड़ा (उडिसा) ग्राम बेलरदोना, का रहने वाला तुलेश साहू के साथ पूर्व में दोस्ती थी, उसी दौरान आरोपी तुलेश साहू दोस्ती का गलत फायदा उठाकर पीड़िता का अश्लील फोटो अपने मोबाईल पर खीचा था। बाद में आरोपी पीड़िता को शादी के लिये दबाव बनाने लगा और शादी नही करने पर अश्लील फोटो को वायरल करने का धमकी देने लगा। पीड़िता द्वारा शादी करने से इंकार करने पर आरोपी पीड़िता से बदला लेने व बदनाम करने के लिये, पीड़िता के फोटो को उसके तथा उसके रिश्तेदारो के मोबाईल पर वाट्सअप के माध्यम से भेजने लगा, मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी तुलेश साहू के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मामले में थाना फिंगेश्वर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर आरोपी तुलेश साहू पिता भोलानाथ साहू उम्र 21 वर्ष साकिन बेलरदोना, थाना
कोमना जिला नुआपाड़ा (उडिसा), को नुआपाड़ा उडिसा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर.रणजीत साहू, प्रआर. राजकुमार साहू, प्रआर. मो. रब्बान खान, आर. भानूप्रताप साहू, आर.तरूण सिंह सिदार, आर. मनोज निषाद का सराहनीय योगदान रहा।