सरपंचों द्वारा बन्द कराया गया रोजगार गारंटी का काम तो जनपद सीईओ छुरा ने खुद सम्हाली कमान
Friday, January 8, 2021
Edit
सरपंचों द्वारा बन्द कराया गया रोजगार गारंटी का काम तो जनपद सीईओ छुरा ने खुद सम्हाली कमान
एक तरफ जहाँ ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मनरेगा के तहत कार्य बंद करने का आह्वान किया तो ग्रामो में कार्य की उपलब्धता होने के बावजूद ग्रामीणों को कार्य नही मिल पा रहा है। इसके कारण ग्राम के स्थानीय निवासियों को कार्य मिलने व मजदुरी का संकट खड़ा हो गया था। ऐसी स्थिति में स्वयं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद छुरा सुश्री रुचि शर्मा ने जमीनी स्तर पर उतर कर कमान संभालकर सोरिदखुर्द, अमेठी ग्राम पंचायतो का दौरा किया गया। लोगो को जागरूक किया। सुश्री शर्मा ने उन्हें बताया की बिना डर भय के आप रोजगार गारंटी के तहत काम की मांग करें। यह आपका अधिकार है। ग्राम पंचायतो में समुचित संख्या में कार्यों की उपलब्धता है। जिन ग्रामीणों को पढ़ना लिखना नही आता उनका आवेदन स्वयं जनपद सीईओ ने अपने हाथों से भरा । साथ मे जनपद सदस्य भी लोगो का आवेदन लेने मैदान में उतरे।
जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पलता सिन्हा ने ग्रामो का दौरा कर लोगो से आवेदन ले रही है। इसके साथ ही जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारी लगातार अन्य ग्रामों का भ्रमण कर जॉबकार्ड धारी हितग्राहियों को कार्य का आवेदन देने हेतु प्रेरित कर रहे।।विदित हो कि रोजगार सहायक व सचिव पहले से ही अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे है। ऐसी परिस्थितियों में जनपद सीईओ द्वारा जनपद स्तर की पूरी टीम के साथ लगातार ग्रामो का क्षेत्र भ्रमण कर सतत लोगो को कार्य के आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा ताकि आमजन आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।।
Previous article
Next article