छत्तीसगढ़
गरियाबंद के वरिस्ठ पत्रकार फारुख मेमन और जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर हुए सम्मानित
Friday, January 29, 2021
Edit
पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब में किया गया जहां प्रदेश स्तर से चयनित उम्मीदवारों में गरियाबंद के दो लोगों का सम्मान किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फारुक मेमन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर शामिल रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहु कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल पूर्व गृह एवं कृषि मंत्री तथा विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉक्टर तीजन बाई थी, दरसल रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा के पिता श्री पंडित शंभू नाथ मिश्रा के याद में तृतीय वर्ष मे यह आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल थे, इस अवसर पर उनके अनेक सहयोगीयों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया जिसके चलते यह सम्मान समारोह काफी सफल साबित हुआ ।
महत्वपूर्ण बात यह है, कि छत्तीसगढ़ी स्तरीय इस सम्मान समारोह में समाजसेवी, पुलिस सेवा, कला, खेल, पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें विशेष रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में हिना यासमीन खान फोटोजर्नलिस्ट संतोष साहू, पुलिस सेवा हेतु सुखनंदन सिंह राठोर ए एस.पी. गरियाबंद, नगर निरीक्षक रोहित मालेकर गुंडरदेही, कला के क्षेत्र में राकेश शर्मा, सूफी गायक डांस के क्षेत्र में मुकुल गाइन खेल के क्षेत्र में श्रीमती शारदा तिवारी, राइफल शूटर के रूप में मालती राय करवार तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में गरियाबंद के वरिस्ठ पत्रकार फारुख मेमन एवं रानू विकास तिवारी जगदलपुर सीनियर फोटोग्राफर के रूप में गोकुल सोनी रायपुर के साथ ही रायपुर के तन्मय अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया ।
Previous article
Next article