क्रिकेट की लोकप्रियता अब सुदूर वनांचल के ग्रामों तक फैल रही है : संजय नेताम
मैनपुर :- क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरगांव में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गौरगांव और आमाबहार टीमों के बीच खेला गया जिसमें गौरगांव की टीम विजयी रही। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामवासियों ने अतिथियों का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि जिस तरह हमारे वनांचल के ग्राम पंचायत गौरगांव में क्षेत्रीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया, उसके लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा क्रिकेट अब हर ग्रामों में लोकप्रिय खेल हो चुका है। विजेता टीम गौरगांव को बहुत-बहुत बधाई और उपविजेता टीम आमाबहार को भी ढेर सारी शुभकामनाएं।
क्षेत्र के जनपद सदस्य व सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि जिस स्तर से ग्राम पंचायत गौरगांव में क्रिकेट खेल का आयोजन भव्य रूप से कराया गया वह काफी सराहनीय है। आने वाले समय में इससे और भव्य आयोजन हो उसके लिए हम सबका सामूहिक योगदान रहेगा।
ग्राम पंचायत गौरगांव की सरपँच प्रतिनिधि चिमन मरकाम के द्वारा कहा गया कि क्रिकेट की लोकप्रियता हमारे देश में सबसे अधिक है तथा इसकी प्रतिस्पर्धा भी काफी अधिक हो गई है।ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अधिक मेहनत कर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर मंगऊ राम मरकाम,हरिश्चंद्र मंडावी,ग्राम प्रमुख इतवारी राम नेताम,शंकर नेताम,मिथलेश ध्रुव,हरीश नेताम,राजूलाल नेताम,समारू मंडावी,श्यामलाल नेताम, परमानंद मरकाम,प्रभुलाल विश्वकर्मा, सेवाराम मंडावी,माखन मंडावी,तीरथ मंडावी,अशोक मंडावी,रोहित नेताम,उमेश मरकाम आदि उपस्थित रहे।