गरियाबंद में भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की
किसानों के समर्थन में आज प्रदेश भाजपा के आह्वान पर गरियाबंद जिले में भी भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गांधी मैदान में जुटे और फिर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल और प्रशासन ने रास्ते मे ही कार्यकर्ताओं को रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी और धक्का मुक़्क़ी भी हुई, इस दौरान भाजपा नेताओं ने भुपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसानों के धान को बिना उन्हें तकलीफ पहुचाए उनके पूरे धान को लेने की बात कही ।
इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि गंगा जल की कसम खाकर किसान का एक एक दाना खरीदने की बात करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपने किये घोषणाओं पर असफल साबित हुए है, चाहे वो बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ते की बात हो या शराबबंदी सभी वादों पर सरकार असफल है, आगे भी भाजपा किसानों के हक़ की लड़ायी लड़ने सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम करेगी
भाजपा के इस कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में जिले के दुरुस्त वनांचल इलाके से भी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुँचे थे, मुख्य तौर पर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, विभाअवस्थी , मिलेश्वरी साहू ,नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश दासवानी, भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विकास साहू, भाजपा नेता आशीष शर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष राहुल सेन, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष मनीष हरित, भाजपा मीडिया प्रभारी राधेश्याम सोनवानी, पाण्डुका मण्डल अध्यक्ष संदीप पांडे, महामंत्री चंदन साहू ,किसन कंदरा ,भाजपा नेता पकलु ठाकुर, युवा मोर्चा नेता हिमेश बेनर्जी, मोहनीश ठाकुर, प्रखर राजपूत, आकाश सिंह राजपूत, आयुष राजपूत, सहित बड़ी संख्या में भाजपा और युवा मोर्चा, महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।