चिंगरापगार में हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध को सार्वजनिक करने की धमकी पर प्रेमी ने लगाया ठिकाने
गरियाबंद। जिले के चिंगरापगार पर्यटन स्थल पर 30 दिसंबर को हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली गयी है। पूरा मामला अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। महिला ने जब अपने प्रेमी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया तो प्रेमी ने अपनी पत्नी और डेढ़साले के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटा दिया। सिटी कोतवली पुलिस ने मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है। मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम साहू, उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू और लक्ष्मण साहू ने मिलकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है। लक्ष्मण साहू ने महिला के सर को दबाया, धनेश्वरी ने उसकी टांगे दबोची और फिर पुरुषोत्तम साहू ने उसके सीने पर बैठकर तेज धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया। उसके बाद आरोपियों ने शव पर सैनिटाइज छिड़ककर आग से जलाने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि धमतरी जिले के बेलौदी निवासी मृतिका ममता साहू का गांव के ही पुरुषोत्तम साहू के साथ सालभर से अवैध संबंध था। अपने संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ममता पुरुषोत्तम को ब्लैकमेल कर रही थी। गहने और नकदी की अक्सर मांग करती थी जिससे पुरषोत्तम परेशान हो गया। अंत में उसने पूरी जानकारी अपनी पत्नी को दी और फिर कोपरा निवासी अपने डढ़साले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
श्री पटेल ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पुरुषोत्तम ने महिला को पहले घुमाने के लिए राजी किया और फिर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसे दूसरे जिला गरियाबंद लेकर आया। वही उसकी पत्नी धनेश्वरी और डढ़साला लक्ष्मण दूसरी बाइक से चिंगरापगार पहुंच गए। तीनों ने मिलकर पहले महिला को जमीन पर पटक दिया और फिर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया।
घटना के बाद पहले पुलिस ने अज्ञात महिला की शिनाख्त की और उसके बाद हत्या के खुलासे में जुट गई। 4 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने कातिलों को बेनकाब कर दिया। पुलिस ने मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, खून से सने कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।