खेल की आयोजनों से खेल के प्रति लोगों में जागृति आई : संजय नेताम
मैनपुर :-विकासखंड मैनपुर के ओड़िशा सीमा क्षेत्र के ग्राम गेदराबेड़ा में छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम थे।फाइनल मुकाबला गौरगांव व जोरातराई के मध्य खेला गया जिसमें गौरगांव की टीम ने जोरातरई को 10 विकेट से हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा विजेता टीम गौरगांव को प्रथम पुरस्कार राशि 8021 रुपये व ट्राफी,उपविजेता जोरातरई की टीम को 4021 और ट्रॉफी, टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले मासुलकोई को 2021 और ट्राफी और चतुर्थ स्थान पर रहे शोभा की टीम को 1021 व ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिथलेश ध्रुव को नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया एवं फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच हरीश नेताम को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मान किया गया।इसके अतिरिक्त आयोजन समिति की ओर से कई आकर्षक इनाम रखा गया था।समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है,इस खेल के माध्यम से संघर्ष करने की क्षमता बढती है साथ ही एक दूसरे के भावनाओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।लगातार इस प्रकार के आयोजनों से खेल के प्रति युवाओं में जागृति आई है।जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को अपने अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है,क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के आयोजन से खेल के प्रति सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।