नाबालिक से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरियाबंद। राजिम थाना में नाबालिक की भावनाओं से खेलने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक जानते हुए भी नाबालिक से शारीरिक संबंध बनाता रहा, गर्भवती हुई तो नाबालिक को पत्नी बनाकर घर ले आया। उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजिम थाना से मिली जानकारी के अनुसार राजिम निवासी आरोपी जितेंद्र ठाकुर जानते हुए भी सालभर से नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रहा था। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गयी तो आरोपी पत्नी बनाकर उसे अपने घर ले आया। इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 31 दिसंबर को पीड़िता मायके जाने निकली तो आरोपी ने फिर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने अगले दिन मामले की शिकायत राजिम थाना में दर्ज करायी।
पीड़िता की शिकायत को राजिम पुलिस ने गंभीरता से लिया और उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में 24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ 51 /2021 धारा 376 294 323 506 भादवी 4 6 पकसो ऐक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विकास बघेल, उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल, महिला आरक्षक सविता खरे, आरक्षक नोहर ठाकुर, तुलशी निषाद आरक्षक चालक 178 रविंद्र गिरी का विशेष योगदान रहा।