शासकीय महाविद्यालय गरियाबंद मे जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने किया ध्वजारोहण,
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय मे ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी l इस अवसर पर शहीद स्व. किशोर पांडेय को याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रधांजलि दी l
अपने उदबोधन मे जनभागीदारी अध्यक्ष चावड़ा ने स्व. किशोर पांडे को याद करते कहा की स्व. किशोर शासकीय महाविद्यालय के होनहार छात्र थे और अल्प आयु मे नक्सलियों से लोहा लेते मुठभेड़ मे शहीद हो गए ,उनका बलिदान व्यर्थ नही जायेगा l
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. ए आर सी जेम्स, आर के तलवरे, तारक सर, सी बी पटेल, निलाम्बर पटेल,चित्रकांत शर्मा , केशु सिन्हा, संदीप सरकार,महेंद्र राजपूत, विनोद राजपूत, राकेश गुप्ता सहित महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं उपस्थित रही l