राजिम पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
गरियाबंद के राजिम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, प्रार्थी जितेश उर्फ़ दुर्गा सोनकर उम्र 16 साल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जनवरी को तौफिेक मोबाईल दुकान राजिम से मोबाईल खरीदा था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान साइबर सेल गरियाबंद व थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल के माध्यम से मोंबाईल को ट्रेस करके लोकेशन के आधार पर आरोपी मोन्टु साहनी पिता संतोष उम्र 23 साल साकिन घसियापारा राजिम के कब्जे से ओप्पो ए 12 ब्लू कलर का मोबाइल बरामद कर समक्ष गवाहन के पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, ,आरक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक टेमन दुबे ,सैनिक विक्की सोनी, का विशेष योगदान रहा ।