उपविजेता को विजेता टीम से लेनी चाहिए प्रेरणा - संजय नेताम
गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम ख़ुर्शीपार में के एस के क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ,आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया। समापन सत्र के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतर परिचय दिया है।ख़ुर्शीपार गांव के युवाओं ने विषम परिस्थितियों के बाद भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से न केवल युवाओं का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होते हैं। श्री नेताम ने विजेता टीम को ट्राफी देते हुये कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये और जो कमियां रह जाती है,उन्हें भविष्य में दूर करना चाहिये।
उपस्थित जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि हमारे वनांचल क्षेत्र से भी युवा क्रिकेट में आगे बढ़कर प्रदेश व राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें इसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं और जो समय-समय पर क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है उसमें बढ़ चढ़कर सहभागिता बढ़ानी चाहिए।
मैनपुर सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने कहा कि खेल के मैदान में उतरने से पहले पूरी तैयारी करने वाली टीम की हमेशा जीत होती है। जो खिलाड़ी दिल से मेहनत करता है उसे अवश्य जीत मिलती है। इस दौरान उन्होंने सभी टीम के सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच के साथ मैदान में खेलनी चाहिए। इस दौरान विजेता टीम मारागांव को 10021 रुपए नगद राशि व शील्ड एवं उपविजेता टीम झीतरीडूमर को 5021 रुपये नगद व शील्ड अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत ख़ुर्शीपार की सरपँच श्रीमती चंद्रिका मरकाम,जनपद सदस्य गजाबाई मरकाम,उपसरपंच पवन ध्रुव,जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस सुरेश मानिकपुरी,युवा प्रभाग आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव, ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल नेताम,पुनेश्वर नेताम,ग्राम प्रमुख श्यामलाल मरकाम,हरिक लाल नेताम,ओंकार सिंह,उत्तम नेताम,जोहन ध्रुव सहित ग्रामवासी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।