राजिम विधानसभा एनएसयूआई ने बुट पॉलिश कर किया प्रदर्शन
विवेकानंद जी के जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश व योगेश साहू प्रदेश सचिव एनएसयूआई एवं जनपद उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में राजिम विधानसभा एनएसयूआई द्वारा धनंजय साहू के नेतृत्व में मोदी सरकार में देश में लगातार बढ़ रहे बेरोजगारी और मोदी जी द्वारा दिए गए आश्वासन में जो हर वर्ष युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी उसका आधा भी नहीं कर पा रहे केंद्र सरकार को उनके किए वादे याद दिलाने के लिए राजिम विधानसभा एनएसयूआई टीम द्वारा राजिम के पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक में आनेजाने वाले लोगो के "बुट पॉलिश" कर अभियान चला कर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ता धनंजय साहू, लीलेश साहू, कुलेश्वर पाल,कमलेश साहू, देवेन्द्र निषाद,प्रीतम वर्मा, संदीप साहू, युवराज तारक,खेमचंद यादव अजय तारक,अमित यादव उपस्थित रहे।