कोरोना महामारी शुरु होने के बाद से जिस वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था जिसकी पहली खेप गरियाबंद पहुंच चुकी है,स्वास्थ विभाग की टीम कडी सुरक्षा ब्यवस्था के साथ कोविशील्ड वैक्सीन को रखा है,वैक्सीन के पहुंचने से स्वास्थ विभाग के साथ आम नागरिकों के चेहरे में खुशी की झलक देखी जा रही है,पिछले 9 माह से महामारी के खिलाफ जंग के बीच एक नई उम्मीद की किरण जगी है, कल 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुवात होगी जिसके लिए स्वास्थ विभाग ने सभी तैयारियां पुरी कर ली है....
गरियाबंद वासियों के लिए कल का दिन किसी वरदान से कम नही है,जिस महामारी से जिले में 50 से भी ज्यादा लोगो ने असमय अपनी जान गवांई और हजारों लोग पीडित हुए उस कोरोना महामारी का टीका कल से लगाया जायेगा,जिले में 3940 डोज पहली खेप में आ गई है,जिसका पहला डोज मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न टीका लगाकर शुरुआत करेंगे, जिले में कोविड टीकाकरण के लिए तीन सेंटर फिंगेश्वर,राजिम, और जिला अस्पताल गरियाबंद को बनाया गया है,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न ने कल का दिन को काफी बडा एचिवमेन्ट पल बताते हुए कहा कि कोरोना का टीका फ्रन्टलाईन वारियर ,मितानिन,आंगनबाडी कार्यकर्ता,को लगाया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है..