गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता 4 भरमार बंदूक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां वनविभाग की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है, दरअसल वनविभाग को विश्वस सूत्रों से पता चला था, कि एक अज्ञात व्यक्ति वन्यजीवों के अवैध शिकार में संलिप्त है, जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व ने विशेष एन्टी पोचिंग टीम का गठन किया और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व इलाके में संदिग्ध व्यक्ति की खोज कर उस पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए जिस पर आरोपी को टीम ने दक्षिण उदंती कोर एरिया के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाए जाने पर उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया जिस पर उसने अपना नाम ताराचंद गजबर जाति भुजिया उम्र 35 निवासी नागेश गाँव बताया जिस पर उससे और पूछताछ करने पर जो खुलासा हुआ वो वाकई चौकाने वाला था, उसने पूछताछ में जंगल मे छुपाए 4 भरमार बंदूक और मृत तेंदुए के सड़े हुए अवशेष और नाखून के बारे में बताया और अपना अपराध कबूल किया जिसे वनविभाग की टीम ने जब्त कर लिया साथ ही दो अन्य सहयोगियों के बारे में भी बताया है, जिसके बाद आरोपी को और पूछताछ के लिए मैनपुर वन मुख्यालय लाया गया है, इसके साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर अन्य आरोपियों के तलाशी अभियान में शामिल किया गया परंतु दोनों ही आरोपी अपने घर पर नही पाए गए मुख्य आरोपी ने अपना अपराध कबुल कर लिया है, जिसके बाद उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है उक्त कार्यवाही में योगेश रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागाव एवं प्रभारी एन्टी पोचिंग टीम उदंती टाइगर रिजर्व चंद्रबली ध्रुव सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागाव लोचनराम निर्मलकर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर वनरक्षक राकेश मारकंडे, मनोज कुमार, टंकेश्वर देवांगन, हरीश चंद्र राजपूत, ऋषि कुमार, विरेंद्र कुमार ध्रुव, फलेश्वर देवांगन, विनय कुमार पटेल, भूपेंद्र भेड़िया, गेमगार्ड नीलकंठ ध्रुव, विजय कुमार खुटे, गुंजा ध्रुव, वीरेंद्र ध्रुव, रोहित कुमार निषाद, रिंकी जोशी, एवं सुरेश कुमार नवरंग डॉग स्क्वाड अचानकमार टाइगर रिजर्व टीम का विशेष योगदान रहा ।