गरियाबंद -2 नग तेंदुए खाल की तस्करी करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद -2 नग तेंदुए खाल की तस्करी करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार


बड़ी खबर गरियाबंद से हैजहां वन विभाग की टीम ने दो तेंदुए के खाल के साथ अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया हैगिरफ्तार किए गए आरोपी ओडिशा से तेंदुए की खाल को लाकर बेचने की फिराक में थेमुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने ये बड़ी कार्यवाही की है ।


 गरियाबंद के उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व आयुष जैन के निर्देशन में वनविभाग की एन्टी पोचिंग टीम संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थेमगर छत्तीसगढ़ ओडिशा के सीमा से इलाका लगा होने के चलते ओडिशा के वनविभाग को भी अलर्ट किया गया थाइस दौरान उत्तर उदंती मैनपुर वनपरिक्षेत्र के बरगवां जांगड़ा के जंगलों में व्यक्ति दो मोटरसाइकल में दो तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक में थेतभी उदंती वनविभाग की एन्टी पोचिंग टीम और ओडिशा के सीनापाली वनविभाग की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर धरदबोचा और इनके पास से दो तेंदुए का खाल बरामाद कर लिया हैएक तेंदुए का खाल बडा हैजबकि एक का साइज छोटा बताया जा रहा हैसभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया हैबता दें पिछले कुछ महीनों से गरियाबंद जिले में वन्य जीवों की तस्करी लगातार बढ़ी हैवनविभाग और पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती रही हैबावजूद इसके तस्करी के मामलों में कमी नही दिखाई दे रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads