गरियाबन्द-सीमा पर चौकसी के बावजूद देवभोग पहूच रहा ओड़िसा का धान
गरियाबन्द-सीमा पर चौकसी के बावजूद देवभोग पहूच रहा ओड़िसा का धान,पुलिस व राजस्व की सयूक्त टीम ने बीती रात छापेमारी कर दो घरों से जप्त किया 471 बोरा धान,75 बोरी होना था जिनके घर उनके घर 421 बोरा धान अवैध मिला।
मंगलवार की रात पुलिस व राजस्व विभाग की सयूक्त टीम ने सूचना के आधार पर झखरपारा पहूँची,जंहा सुंदर सिंह यादव के घर दबिश दिया।सुंदर के घर मे कूल 496 बोरा धान मिला।दल ने पंजीकृत जमीन की जानकारी मांगी तो कृषक सुन्दर सिंह 0.80हेक्टेयर रकबा का पंजीयन कॉपी दिखा सका,पंजीयन के आधार पर केवल 75 बोरा धान ही रखने की पात्रता थी।पूछताछ में भी गोल मोल जवाब देते रहा,जिसके बाद नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने 421 बोरा धान को अवैध मान कर जप्त कर लिया।उसी रात को ही टीम ने दरलीपारा निवासी जय प्रसाद के घर के आगे ट्रेक्टर में लदे 50 बोरी धान को जप्त किया। जय प्रसाद धान अपना है यह साबित नही कर सका।एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए ,लगातार कार्यवाही होते रहने की बात कही है।सीमाओं पर चौकसी के बावजूद ओड़िसा का धान पहूँचने के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि तैनात कर्मियों पर ही निगरानी की आवश्यकता है।उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा कर उनकी जानकारी में आवश्यक जानकारी दे दिया गया है।
आरक्षक के खिलाफ शिकायत, कोटवार बना गवाह-केंदुबन्द सीमा पर तैनात आरक्षक राज कुमार सिदार के खिलाफ किसान निरजंन यादव ने 8दिसम्बर को एसडीएम से लिखित में किया है।किसान ने शिकायत में बताया है कि वह अपने खलिहान से पिकअप में धान भर कर घर ले जा रहा था,उसी बीच आरक्षक ने पिकअप रोककर ड्राइवर से 9 हजार ले लिया।नशे की हालत में भी भारी हंगामा करता है।किसान ने घटना के गवाह के रूप में केंदुबन्द के कोटवार क्षेत्रमोहन समेत वँहा के पटेल का नाम दिया है।एसडीएम टोप्पो ने इस शिकायत की जांच जारी होने की बात कही है! इस शिकायत की चर्चा इलाके में जम कर इसलिये हो रही है,क्योकि आरोप धान तस्करी रोकने के लिए सिमा पर तैनात जवान के खिलाफ है।बताया जा रहा है कि जिन्हें अवैध परिवहन रोकने का जिम्मा दिया गया है उन्ही जिम्मेदार लोगो द्वारा ओड़िसा से धान पार कराया जा रहा है।चर्चा है कि जिस 9 हजार रुपये को छीनना बताया जा रहा है वह रकम धान पार करने दिया गया था, पार होते वक़्त पिकआप पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया था,पर कृषक ने अपना धान होने का प्रमाण दे दिया जिसके बाद पिकअप छोड़ा गया,सीमावर्ती ग्राम में सयूक्त जांच दल को धान का अवैध भंडारण मिलना भी इसी बात का संकेत दे रहा है कि ओड़िसा का अवैध धान किसी न किसी तरह अब भी प्रदेश के सिमा में दाखिल हो रहा है ।मामला गम्भीर होने के कारण इस मामले में अब आला अधिकारी सक्रिय हो गए ह्नै।