गरियाबंद-राष्ट्रीय राजमार्ग के जर्जर होने के चलते बिन्द्रानवागढ में बढ रही है दुर्घटनाए - ओंकार शाह - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद-राष्ट्रीय राजमार्ग के जर्जर होने के चलते बिन्द्रानवागढ में बढ रही है दुर्घटनाए - ओंकार शाह

 


गरियाबंद - राष्ट्रीय राजमार्ग मैनपुर देवभोग जो सीधे ओडिसा प्रदेश को जोडती है, यह मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब होने से आए दिनों लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है अब तक दर्जनों लोगो की मौत इस जर्जर सडक के चलते हो गई है, जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिंता जाहिर करते हुए बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाॅह ने कहा कि तत्काल मैनपुर झरियाबाहरा से देवभोग ओडिसा सीमा तक सडक चौडीकरण कार्य किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र के विकास में गति आयेगी श्री शाह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 मौत का सडक बनकर रह गया है, पिछले कई वर्षो से सडक के किनारे पटरियों पर मुरम पिंचिंग तक का कार्य नही होने के कारण लगातार दुर्घटनाए हो रही है, और लोग बेमौत काल के गाल में समा रहे है श्री शाह ने आगे कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के उत्थान के लिए सडक की लडाई लडी जाऐगी और उनके नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसके लिए कलेक्टर गरियाबंद को एक सप्ताह के भीतर ज्ञापन सौपा जायेगा।


पूर्व विधायक ओंकार शाह ने नेशनल हाईवे 130 सी के चौडीकरण निर्माण को लेकर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि झरियाबाहरा से देवभोग ओडिसा सीमा तक इस राष्ट्रीय राजमार्ग सडक की हालत इंतना जर्जर हो गया है, कि आए दिनों इस मार्ग में लोग दुर्घटना  के शिकार हो रहे है जब कि इस मार्ग से सांसद विधायक और उच्च अफसराें आना जाना हो रहा है, बावजूद इसके सडक मरम्मत के तरफ भी ध्यान देना मुनासीब नही समझ रहे है , इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए चार पांच वर्ष हो रहे है, लेकिन इन चार पांच वर्षो में पुरे सडक में कही पर भी कोई मरम्मत कार्य नही हुआ , सडक में बडे बडे गढढे हो गए है, और तो और सडक किनारे पुरे पटरियाॅ गायब हो चुकी है, इन पटरियों में मुरम भी नही डाला जा रहा है, कभी कभी खानापूर्ति के नाम पर एक दो स्थानों पर मिटटी का छिडकाव पटरियों पर कर दिया जाता है, जो दो दिनो में ही उड जाता है, सडक काफी सकरी हो गई है साईड देते समय आए दिनों दुर्घटना के शिकार हो रहे है कई बार तो बडे बडे वाहन ट्रक साईड देते देते पलट भी जाते है मोटर सायकल चालक बेहद परेशान है, उन्हे बडे वाहनों को साईड देने में भारी परेशानी हो रही है मोटर सायकल को सडक के किनारे गढढो में उतारना पडता है, तौरेंगा राजापडाव, इदागांव, गोहरापदर, धुर्वा गुड़ी, जुगांड , कोदोमाली के आसपास तो सडक बडे बडे गढढे हो गए है।


पूर्व विधायक श्री शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे गरियाबंद देवभोग मुख्य मार्ग के उत्थान के लिए अब सडक की लडाई लडी जायेगी और एक सप्ताह के भीतर उग्र आंदोलन के लिए गरियाबंद जिला के कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads