गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी घोषित
गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी का गठन कर सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी है l सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी बनाए जाने की स्वतंत्रता दी गई थी । इसी तारतम्य मे गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन अधिवक्ता ने संरक्षक के रूप में लोकनाथ साहू अधिवक्ता, अश्वनी तिवारी अधिवक्ता, विजय सिन्हा अधिवक्ता, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रशांत मानिकपुरी अधिवक्ता ,घनश्याम पात्र अधिवक्ता ,सचिव पद के लिए प्रदीप लांबे अधिवक्ता, सह सचिव पद के लिए नरेंद्र मोहन खरे अधिवक्ता ,कोषाध्यक्ष पद के लिए नोकेश साहू अधिवक्ता को एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जनक राम साहू अधिवक्ता, भेषुराम देवांगन अधिवक्ता ,हेमराज दाऊ अधिवक्ता, लक्ष्मी नारायण अवस्थी अधिवक्ता, रमेश साहू अधिवक्ता को मनोनीत किया है।
संघ के पदाधिकारी के चुनाव पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, रामकुमार वर्मा, केपी तिवारी, मुर्तुजा खान, सत्यनारायण बहेरा, सुशील बहेरा, राजेंद्र शर्मा केशव कश्यप ,पूर्णिमा तिवारी, मोहम्मद यूनुस मेमन हरिनारायण त्रिवेदी गौरी शंकर मिश्रा ,मुकेश मिश्रा, मो. शेख सिराज , गजानंद सिन्हा ,धर्मराज सिन्हा, दुष्यंत सिन्हा, रामेश्वर निर्मलकर, मो. अफरोज अख्तर ,राकेश चौहान ,हरीश साहू ,दिव्या शर्मा , प्रकाश अवस्थी, सुनील दौरा,जगदीश जैन टीका राम साहू ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।