गरियाबंद के युवा किसान जगदीश गुप्ता ने आधुनिक सब्जी की खेती को बनाया मुनाफे का कारोबार - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद के युवा किसान जगदीश गुप्ता ने आधुनिक सब्जी की खेती को बनाया मुनाफे का कारोबार


 तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर का एक युवा किसान जगदीश गुप्ता उम्र 48 वर्ष की उम्र में ही खेती को मुनाफे का कारोबार बनाया है, पेशे से शिक्षक यह किसान अपनी बुध्दि और आधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर सब्जी की खेती में एक वर्ष में 25-30 लाख रूपये की आमदनी सब्जी की खेती से करते है, और यह सफल किसान बकायदा लग्जरी कार से खेत जाते है, साथ ही मैनपुर नगर की सब्जियों की मांग अब दुसरे प्रदेश महाराष्ट्र, बिहार तक होने लगी है, क्षेत्र के अन्य शिक्षित बेरोजगार युवक भी अब इस सफल युवा किसान जगदीश गुप्ता से खेती किसानी के गुण सिख रहे है और अपने खेतो में आधुनिक पध्दती से खेती किसानी करने लगे है, जिससे युवाओं का रूझान अब खेती किसानी के तरफ देखने को मिल रहा है।


मैनपुर के युवा किसान जगदीश गुप्ता ने बताया कि वे शिक्षक है और यहा उनके 10 एकड पैतृक भूमि है जंहा प्रति वर्ष धान की फसल वर्षाे से लेते आ रहे है, उन्हे उनका एक मित्र जो धमतरी जिला के झनक पटेल है, उन्होने उन्हे उन्नत खेती किसानी के बारे में बताया तो उन्होने आधुनिक पध्दति ईजराईल ड्रीप पध्दति से खेती किसानी खासकर सब्जी की खेती करने की ठानी, आज से 05 वर्ष पहले 2015 में उन्होने पुरे खेत को मैदान में तब्दील कर दिया और उनके मित्र के बताए अनुसार खेत मेें दो टयुबवेल खनन करवाकर ड्रीप सिंचाई के माध्यम से 10 एकड में सब्जी की खेती किसानी प्रारंभ किया उनके कृषि फाॅर्मर हाऊस में टमाटर,बैगन, करेला, मिर्च, गोभी, भिंडी व अनेक सब्जियों की खेती करते है, उन्होने बताया सब्जी की खेती अधिकतम 90 दिनों की होती है, शिक्षक होने के कारण जगदीश गुप्ता खेती किसानी में सुबह तीन घंटा और शाम को दो घंटा का समय दे पाते है, साथ ही 25-30 मजदूरों को सालभर उनके द्वारा रोजगार दिया जा रहा है, उन्होने बताया कि सब्जी की खेती करने के साथ इसके विक्रय के लिए उन्हे रायपुर, धमतरी, कुम्हारी सीधे यहा से सब्जी बिक्री के लिए जाता है, साथ ही जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी उनके सब्जी की बिक्री होती है, अन्य प्रदेश ओडिसा, महराष्ट्र और बिहार तक उनके फार्म हाऊस की सब्जी की डिमांड है, युवा किसान जगदीश गुप्ता ने बताया कि एक वर्ष में पुरा खर्च काटकर उन्हे 25-30 लाख रूपये की आमदनी सब्जी की खेती से होती है।


यह सफल युवा किसान बकायदा लग्जरी कार से अपने खेत जाते है और जिले के साथ दुर दुर से लोग इनके उन्नत सब्जी की खेती किसानी को देखने भी पहुचते है, उन्होने बताया कि क्षेत्र के कई युवा उनसे उन्नत खेती किसानी के संबध में जानकारी लेकर बकायदा पिछले दो वर्षो से कलिंदर व अन्य सब्जी की खेती कर रहे है, उन्हे भी अच्छा आमदनी हुआ है।


युवा किसान जगदीश गुप्ता ने चर्चा में बताया कि आज के युवाओं को निराश होने की जरूरत नही है यह क्षेत्र खेती किसानी क्षेत्र है, और यहा के खासकर युवा किसान खेती किसानी के क्षेत्र में आगे आकर आधुनिक पध्दति से खेती किसानी कर अच्छा आमदनी कमा सकते है, और शासन प्रशासन की भी सोंच है कि युवा स्वरोजगार से जुडे शासन द्वारा आज अनेक तरह से खेती किसानी के क्षेत्र में योजनाए संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ लेकर क्षेत्र के युवा किसान अपना बेहतर भविष्य बना सकते है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads