पहाड़ी चढ़ कर पहली बार कुल्हाड़ीघाट के भालूडीगी पहूचा कोई नेता।
गरियाबंद -6 किमी पहाड़ी चढ़ कर पहली बार कुल्हाड़ीघाट के भालूडीगी पहूचा कोई नेता।पूर्व महामंत्री विनोद तिवारी ने भालूडीगी पहूच कर 30 कमार परिवार के 90 लोगो को कम्बल भेंट कर कहा,जरूरी मूलभूत सुविधाए भी जल्द उपलब्ध कराएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सयूक्त महामंत्री विनोद तिवारी आज कुल्हाड़ी घाट के भालुडीगी पहूँचे।राजीव गोद ग्राम पहुचते ही पहले राजीव जी के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया,फिर स्थानीय सरपंच व कांग्रेसी नेताओं के साथ भालूडीगी के लिए पैदल निकल गए। कम्बलों को पारंपरिक परिवहन के संसाधन घोड़ो पर लाद कर पहूंचाया गया। 6 किमी की खड़ी पहाड़ी को नेताओ ने 3 घण्टे में पैदल तय किया।दोपहर 3 बजे गांव पहूच गए।विनोद तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर,भोला जगत,अजय बाजपेयी,अभिनव पाठक,चंदन विश्वास,कुल्हाड़ी घाट सरपंच बनसिंह सोरी,बोइरगाव सरपंच सहदेव सांडे,भाठिगढ़ सरपंच जिलेंद्र नेगी,गोपालपुर सरपंच खेलन दीवान,पंचायत सचिव प्रेम ध्रुव,उपसरपंच दामूधर सोरी शामिल थे।
बांटी कम्बल ताकि ठंड से बंचे- पहली मर्तबे किसी नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुस थे। भालुडीगी के ग्रामीण जलशाय कमार,लोकेश, खेजुराम,रामसिंह ने कहा कि इससे पहले नेता केवल कुल्हाड़ी घाट तक आकर लौटते थे,पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारे गाँव तक नेता हमारी समस्या सुनने पहूचे हैं, इस बीच 90 ग्रामीणों को विनोद तिवारी ने कम्बल भेंट किया।जिसे पाकर ग्रामीण खुश दिखे।
गिनाई समस्या,भरोसा दिलाया विनोद ने- नेताओ ने गाव में 2 घण्टे बिताया,ग्रामीणों के साथ बैठकर ही दोपहर का भोजन किया।इस दरम्यान ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाव पेय जल की समस्या है,मनरेगा के तहत खोदे गए कूंए में सोलर पंप लगाकर टँकी स्थापना कर,पेय जल समस्या दूर करने की मांग किया।गाँव गलियों में लगे सोलर लाइट कि सूधार करने।ग्रामीणों ने सरकारी योजना के तहत विस्थापन के बजाए उसी स्थान पर टीना या सीमेन्ट सीट व ईंट की ब्यवस्था करने की मांग किया है।तिवारी ने उन्हें समस्या दूर करने भरोसा दिलाया है।
भाजपा ने केवल जनजाति के विकास के नाम का ढिढोरा पीटा- विनोद तिवारी ने भाजपा कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के 15 साल में बही विकास की गंगा इस बीहड़ तक नही पहूची।ग्रामीण जो समस्या आज गिना रहे उसे कमार विकास अभिकरण के माध्यम से दूर करने का ढिंढोरा पहले ही भाजपा सरकार कर चुकी है।लेकिन अब जनजाति के उत्थान के लिए पुख्ता काम होगा।वँहा के स्कूल व कुछ घरों को हाथियों ने डेमेज कर दिया है।फसल भी नूकसान हुए है।इन सारी समस्यओ के निराकरण के लिए कलेक्क्तर से जल्द भेंट कर,ठोस कदम उठाया जाएगा।