नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले में एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है, नाबालिग को बहला फुसला कर अपने साथ लेजाकर लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस ने धमतरी के दुगली से गिरफ्तार किया है ।
क्या है पूरा मामला
मामला गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 2 दिसंबर को प्रार्थी ने अपने नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी में जुट गयी, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने धमतरी जिला के दुगली के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की जिस पर पुलिस ने आरोपी शिवनारायण यादव उर्फ शिवा निवासी ग्राम कोकड़ी को धारा 363, 366, 376 (2) ड भादवि 4, 6 पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में गरियाबंद सिटी कोतवाली प्रभारी वेदवती दरियो, उपनिरीक्षक प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक गौतम साहू, आरक्षक योगेश ठाकुर, संजय सूर्यवंशी, सतीश साहू, रविशंकर सोनवानी, श्रद्धा खूंटे, दुलारी दीवान की सराहनीय भूमिका रही ।