गरियाबंद के बारुका चिंगरापगार के जंगल मे अज्ञात महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से फैली सनसनी
Wednesday, December 30, 2020
Edit
गरियाबांद से इस वक़्त की बड़ी खबर है, जहां बारुका चिंगरापगार के जंगल में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है, ग्रामीणों ने जंगल मे महिला की लाश पड़ी देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची हुई है ।
महिला की पहचान अब तक नही हो पायी है, मृतक महिला कहा कि रहने वाली है, और चिंगरापगार के जंगल तक कैसे और किसके साथ पहुँची ये बड़ा सवाल है, बहरहाल पुलिस जांच में जुट गयी है, और मृतक महिला की शिनाख्ती में लगी हुई है, प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए ये लगता है, कि महिला की बेरहमी से किसी धारदार हथियार से हत्या की गयी है, फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश गरियाबंद पुलिस कर रही है ।
Previous article
Next article