किसानों के द्वारा आयोजित भारत बंद को प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने दिया अपना समर्थन
केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि व मजदूर विरोधी कानून के विरोध में कल 8 दिसंबर को किसानो द्वारा किये जा रहे भारत बंद के आह्वान को प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने अपना समर्थन दिया हैl श्री शुक्ल ने अपनी अपील करते हुवे कहा की किसान एवं मजदूरों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा साथ दिया है ,उनके सम्मान एवं अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी शुरू से लड़ाई लड़ते आ रही है lकेंद्र की मोदी सरकार इन काले कानूनों को देश में लागू कर अदानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहॅुचाकर उनका पेट भरना चाहती है l इस विधेयक से मंडी टैक्स को खत्म कर यह मोदी सरकार किसानों व मजदूरों का शोषण करना चाहती हैl केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए कृषि एवं मजदूर विधायकों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन को किसान संगठनों ने और भी तेज करते हुए कल मंगलवार को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है lकिसानों के द्वारा किए जा रहे भारत बंद को कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं किसान संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया हैl विधायक श्री शुक्ल ने विभिन्न संगठनों संघों एवं व्यापारियों से किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए आह्वान किया हैl श्री अमितेश शुक्ला ने आगे कहा की सत्ता के नशे में चोर केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी बिल पारित कर सिर्फ कुछ अपने चुनिंदा पूंजीपतियों अदानी अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों ग्रामों का फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैl चूँकि छत्तीसगढ़ शुरू से ही कृषि प्रधान राज्य रहा है और इस कानून से छत्तीसगढ़ के किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे एवं इस बिल से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगाl दिल्ली में चल रहा ये किसान आंदोलन किसी एक पार्टी या संगठन का आंदोलन नहीं है बल्कि आंदोलन देश के प्रत्येक अन्नदाता किसानों का हैl