प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर गरियाबंद पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान में गरियाबंद जिले के सचिव संघ भी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात समस्त सचिवों का नियमितीकरण की मांग को लेकर अब पंचायत सचिव मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं । हड़ताली पंचायत सचिवों का साफ तौर पर कहना है, उनकी पुरानी एक सूत्रीय मांग है, कि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों को नियमितीकरण किया जाए, पंचायत सचिवों के पदाधिकारियों का कहना है, कि शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और इसका लाभ गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे जिसके लिए उनकी भागीदारी होती है, बावजूद इसके उनकी एक सूत्रीय मांग को नजरअंदाज करना शासन का पंचायत सचिवों के प्रति अनदेखी है, इसी को लेकर अब गरियाबंद पंचायत सचिव सघ भी आंदोलनरत है, और मांगे पूरी नही होने तक अपना ये आंदोलन जारी रखेंगे, साथ ही पंचायत सचिवों ने कहा है, कि आने वाले समय मे वो उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे, बहर हाल पंचायत सचिवों की मांग कब तक पूरी होगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा