प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर गरियाबंद पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे - state-news.in
ad inner footer

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर गरियाबंद पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे


प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान में गरियाबंद जिले के सचिव संघ भी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैदो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात समस्त सचिवों का नियमितीकरण की मांग को लेकर अब पंचायत सचिव मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं । हड़ताली पंचायत सचिवों का साफ तौर पर कहना हैउनकी पुरानी एक सूत्रीय मांग हैकि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों को नियमितीकरण किया जाएपंचायत सचिवों के पदाधिकारियों का कहना हैकि शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और इसका लाभ गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे जिसके लिए उनकी भागीदारी होती हैबावजूद इसके उनकी एक सूत्रीय मांग को नजरअंदाज करना शासन का पंचायत सचिवों के प्रति अनदेखी हैइसी को लेकर अब गरियाबंद पंचायत सचिव सघ भी आंदोलनरत हैऔर मांगे पूरी नही होने तक अपना ये आंदोलन जारी रखेंगेसाथ ही पंचायत सचिवों ने कहा हैकि आने वाले समय मे वो उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे, बहर हाल पंचायत सचिवों की मांग कब तक पूरी होगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads