भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर,ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने गिनाई उपलब्धियाँ..टेनिस अब गाँव के बच्चों से दूर नहि..खेलबो अउ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ - state-news.in
ad inner footer

भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर,ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने गिनाई उपलब्धियाँ..टेनिस अब गाँव के बच्चों से दूर नहि..खेलबो अउ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़

 


प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर भूपेश बघेल के सम्मान में हुए एक निजी कार्यक्रम में 

ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण होरा ने कहा कि प्रदेश के सरकार ने खेलो के विकास के लिए ऐसे ऐसे कार्य किये जो भविष्य में मिल का पत्थर शाबित हो सकते है भूपेश बघेल सरकार ने गांव के प्रतिभो को निखार कर विश्व पटल पर रखने के लिए टेनिस कोर्ट बनाने के लिये 17 करोड़ स्वीकृत किया है । 

सरकार ने खेल और खेल जगत के लोगो का ख्याल करते हुए खेलो के विकास के लिये करोड़ो रूपये खर्च कर रही है ।  

श्री होरा ने आगे कहा कि टेनिस का खेल अब गांव के बच्चों से दूर नही है । उनको भी जल्द ही कोर्ट के साथ अच्छे कोच भी उपलब्ध होंगे जंहा अकादमी बना कर इनके खेल के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा । 

इस अकादमी के जरिये ग्रामीण प्रतिभाओं में  निखारा आएगा यह बच्चे छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व पटल पर रौशन करेगे । बीते दो वर्ष में खेलो को लेकर भूपेश बघेल ने की ऐतिहासिक फैसले लिये है । जिसका परिणाम आने वाले वर्षों में देखने को मिलेगा कोरोना काल होने के चलते इस वर्ष खेल नही हो सके किन्तु भविष्य में खेलो के विकास के लिये कई कार्ययोजना बनाई गई है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads