राजिम पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से गरियाबंद नगर सैनिकों ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन समस्याओं से कराया अवगत
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में आज राजिम पहुँचे थे, इस दौरान गरियाबंद नगर सैनिक होम गार्ड संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही के लिए उनसे सहयोग की बात कही, नगर सैनिकों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपा !
नगर सैनिकों की मांग है, कि सामान काम सामान वेतन उन्हें दिया जाए, 15 माह से लंबित एरियास उन्हें दिया जाए साथ ही सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का जिक्र भी नगर सैनिकों ने अपने ज्ञापन में किया है, जिसमे सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है, कि सामान काम करने वाले नगर सैनिकों को पुलिस के बराबर वेतन मिलना चाहिए, सर्वोच्च न्यायालय के फैसलानुसार मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक वेतन भुगतान किया जा रहा है, उनकी मांग है, कि छत्तीसगढ़ सरकार भी अन्य राज्यों की तरह सामान वेतन दें
गरियाबंद नगर सैनिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँचे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सहित पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय सभी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों में समर्थन देने का अनुरोध किया ।