गरियाबंद पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भुपेश सरकार पर साधा जमकर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज गरियाबंद के राजिम पहुँचे हुए थे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित नजर आए साथ ही कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया इस दौरान डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को 2023 के चुनाव को लेकर चार्ज करने की कोशिश की वहिं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को लबरा नंबर 1 मुख्यमंत्री बता डाला पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा जल की कसम खाकर घोषणा पत्र में किये वादों को पूरा करने की बात करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने वादों को न तो पूरा कर रहे है, और न ही दो साल के इस कार्यकाल में किसी तरह का विकास दिखता है ।
प्रदेश की महिलाओं से कांग्रेस के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने वादा किया था, कि सरकार बनते ही शराब को बंद किया जाएगा मगर शराबबंदी तो नही हुई शराब की होम डिलीवरी जरूर शुरू हो गयी, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 30 फीसदी अवैध शराब बेची जा रही है, डॉ रमन सिंह यही नही रुके उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए फिर कहा किसानों को धान का बोनस की पूरी क़िस्त अब तक नही मिल पाई है, और नए धान की खरीदी शुरू हो गयी है, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा लगता है, कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नही है ।
इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस मुख्यमंत्री के ढाई साल फॉर्मूले पर भी चुटकी ली उन्होंने कहा कि टी एस सिंहदेव के मुताबिक बंद कमरे में हुए फैसले पर यदि हाई कमान कोई फैसला लेती है, तो भूपेश बघेल को इससे क्या आपत्ति है, हालांकि बाद में उन्होंने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला भी बताया ।
हालांकि डॉ रमन सिंह अपनी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में पहुचे थे, लेकिन उनके भाषण का ज्यादातर समय भूपेश सरकार पर निशाना साधने में बीता उन्होंने एक के बाद एक भूपेश सरकार पर कई हमले बोले ।