कोरोना संक्रमण के कारण नही निकलेगी इस वर्ष सहस्त्र बाहु की शोभायात्रा-कलार समाज
मिली जानकारी के अनुसार छुरा मुख्यालय के सिन्हा समाज के समाजिक भवन में भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती मनाई गई । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सहस्र बाहु की जयंती कलार समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाना था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष सहस्त्र बाहु जयंती में छूरा मुख्यालय में भगवान सहस्त्र बाहु की छायाचित्र में माल्यार्पण किया गया एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुये इस वर्ष शोभायात्रा नही निकाली गई औऱ नही समाज के लोगो को एकत्रित की गई । औऱ जो सामाजिक बंधु उपस्थित थे वे सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भगवान सहस्त्र बाहु का पूजा अर्चना किये । इस मौके पर छन्नू राम सिन्हा जिला अध्यक्ष गोसाई राम सिन्हा मण्डलेश्वर छुरा परिछेत्र सियाराम सिन्हा, चिन्ताराम सिन्हा शिवलाल सिन्हा ,दुलार सिन्हा ,रोहित राम सिन्हा, बिसाहू राम सिन्हा चमन लाल सिन्हा, विजय सिन्हा, हिमांचल सिन्हा , हरिराम सिन्हा,उमेश सिन्हा, सालिक सिन्हा , देवकुमार सिन्हायुवमंच से डायमंड सिन्हा , हेमन्त कुमार सिन्हा, मोहेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे ।