गरियाबंद जिला सहकारी बैंक में धान का भुगतान नही होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे 130 सी पर किया प्रदर्शन
गरियाबंद जिला मुख्यालय में आज उस वक्त गहमागहमी का माहौल बन गया, जब किसानों को उनके द्वारा समितियों में बेचे गए धान की राशि नहीं दी जा रही थी, तीन-चार दिनों से लगातार किसान बैंक का चक्कर काट रहे थे, जिस पर आज भी उन्हें राशि नहीं मिलने के बाद किसान खासे नाराज थे, जिसके बाद नेशनल हाइवे में प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, चर्चा के बाद किसानों को देर शाम भुगतान करना प्रारंभ किया गया, वहीं मौके पर पहुंचे गरियाबंद एसडीएम ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक छुट्टी होने की वजह से कैश की कमी बनी हुई थी, दोपहर में बैंक में राशि पहुंची है, जिसके बाद किसानों को भुगतान किया जा रहा हैं, इसके अलावा व्यवस्था को दुरुस्त करने काउंटर बढाने की बात कही गयी है ।