गरियाबंद- पत्नी की हत्या कर पति झूल गया फांसी के फंदे पर - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद- पत्नी की हत्या कर पति झूल गया फांसी के फंदे पर



गरियाबंद – जिले के मैनपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी गांव से दर्दनाक घटना की खबर आ रही है पति ने आपसी विवाद के बाद खौफनाक कदम उठाया है पत्नी की हत्या कर पति भी फांसी पर झूल गया है घटना की सूचना देने गांव के पूर्व सरपंच तथा वर्तमान सरपंच के पति पुलिस के पास पहुंचे हैं ग्रामिणो का कहना है कि पति – पत्नी पहले भी कई बार विवाद कर चुके थे जिस पर उन्हें गांव वालों द्वारा समझाया गया था मगर आज जब विवाद हुआ तो गांव के ज्यादातर लोग खेती किसानी के कार्य में गए हुए थे तब पति ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया ।

जिले की सीमा पर बसे रावणडिग्गी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पंडरीपानी मैं आज एक दर्दनाक घटना हुई गांव के पूर्व सरपंच जगन्नाथ सोरी , वर्तमान सरपंच के पति झम्मन लाल ध्रुव , एवं ग्रामीण देवलाल सोरी , ने पुलिस के पास पहुंच कर जानकारी दी कि शाम के गांव के देव दयाल सोरी और उसके पत्नी राजकुमारी सोरी की लाश मिली है पत्नी की लाश गांव में घर में है और पति की लाश गांव के नजदीक एक पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई है, ग्रामीणों का कहना है कि पति पत्नी में पहले भी झगड़ा हुआ करता था, आज पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं भी फांसी लगाने की आशंका है व्यक्त की है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads