गरियाबंद में किया किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम।गौरघाट में नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर ये किसान प्रदर्शन कर रहे है
गरियाबंद के मैनपुर में आज सैकड़ों किसान प्रदर्शन करने पहुँचे है, गौरघाट में नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर ये किसान प्रदर्शन कर रहे है, किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे है, ये किसान पिछले दिनों अपनी इसी मांग को लेकर गरियाबंद पहुँचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था, अपनी मांग पूरा होता नही देख आज किसान सड़क में आकर प्रदर्शन कर रहे है ।
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है, और किसानों को लागातर समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि किसान अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे में बैठे हुए है, जिसके चलते रायपुर देवभोग और ओडिशा जाने का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है, बता दें कि गौरघाट में नए धान उपार्जन केंद्र खोलने को लेकर गोपालपुर, देहरागुड़ा, दबनई के सैकड़ों किसान प्रदर्शन में शामिल है ।