गरियाबंद-शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
गरियाबंद- प्रेम का जाल… शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा घटना कर फरार आरोपी को छुरा पुलिस द्वारा धर दबोचा जिला गरियाबंद क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हो रहे अपराधों के रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर लगाम कराने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जिला गरियाबंद के सभी थाना प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर पुलिस अधीक्षक टी 0 आर 0 कंवर के पर्यवेक्षण में थाना पुरा में महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । इसी क्रम में थाना छुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादरगांव पुराना की एक युवती को दिनांक 09.11.2020 को कोसमबुद्धा सुखा नदी के पास से गांव के ही देवशरण यादव पिता धनसिंग यादव उम्र 24 वर्ष द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ पिकअप वाहन सीजी 23 जे 4438 में जबरदस्ती बिठाकर भगा ले गया तथा वाहन से ग्राम कोसमी , बम्हनी , टेंगनही मंदिर की तरफ घुमाता रहा व इसी रास्ते से उड़ीसा ले गया ।