घायल शिवा यादव का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे रूपसिंग साहू - state-news.in
ad inner footer

घायल शिवा यादव का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे रूपसिंग साहू

 


गरियाबंद कल ग्राम छुईया निवासी भगेलूराम यादव के पुत्र शिवा यादव उम्र 23 वर्ष ने अपने घरेलू काम के लिए मोटरसाइकिल में फिंगेश्वर गया हुआ था अपने दैनिक काम करके रात 8:30 बजे  के आसपास वापस आते समय मस्जिद के पास धान मिजंई करने वाला (थ्रेशर मशीन) से अचानक बाजू से टकरा जाने के कारण एवं दुर्घटना व गंभीर रूप से घायल शिवा यादव का गंभीर चोटे आया है श्री यादव का पैर व जांग टूट जाने के कारण इमरजेंसी में रायपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराना पडा जो गंभीर रूप से घायल है ग्राम पंचायत छुईया के सरपंच गजेश्वर सिन्हा एवं टिकेश साहू ग्राम पंचायत सिरीखुर्द के माध्यम द्वारा पता चलते ही रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने अस्पताल पहुंचकर मरीज एवं परिजनों से चर्चा करते हुए हर संभव मदद करने की बात एवं इलाज जल्द ही कराने की संबंधित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र उपाध्याय से मिल कर ऑपरेशन के लिए आग्रह किया एवं जल्द ही स्वस्थ होने की कामना किया व यादव परिवार के परिजनों को जल्द ही शासन की योजना के अनुसार इलाज एवं आर्थिक सहयोग एवं हर संभव मदद करने की बात कही यह यादव परिवार अत्यंत गरीब है जोकि भगेलुराम यादव ने बताया इलाज कराने के लिए शासन से इलाज के लिए मदद दिलाने की बात साहू से किया जिसमें श्री साहू ने दुख सुख बांट कर परिवार के बीच हर संभव मदद एवं जरूरत पड़ने पर शासन की योजना अनुसार मदद करने की बात कही_*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads