गरियाबंद के छुरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
गरियाबंद के छुरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार किया है, आरोपी सगरचंद लोहार को पुलिस ने महासमुंद के धनसूली गाँव से गिरफ्तार किया है, साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने बरामाद कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया है ।
क्या है पूरा मामला
छुरा पुलिस को अमलोर गाँव के एक नाबालिग को आरोपी सगरचंद लोहार द्वारा भगा ले जाने की सूचना मिली थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए मामले में आरोपी युवक की पतासाजी शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश में आज टीम ने महासमुंद के धनसूली गांव में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है, इस दौरान नाबालिग को भी पुलिस ने बरामाद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है, आरोपी 30 अक्टूबर को नाबालिग को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था, और इस दौरान उससे जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाता रहा, बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायलय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत, सऊनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक भगत सिंग पालेश्वर, आरक्षक हरिहर साहू, दयानंद गौर, जोहन आदित्य, ओमप्रकाश कोर्राम, सैनिक जमील खान की सराहनीय भूमिका रही ।