नाबालिग बच्ची पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

नाबालिग बच्ची पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


राजिम के सुरसाबाँधा गांव में नशे में धुत आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी । दरअसल घटना वाले दिन आरोपी गेंदलाल यादव नारायण यादव के घर पहुँचकर नशे की हालत में गाली गलौच और मारपीट कर रहा था, जिसे देखकर प्रार्थी संतोष साहू ने बीचबचाव कर छुड़ाने के प्रयास किया, मगर नशे में चूर आरोपी ने संतोष साहू के साथ विवाद कर डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया पास ही मौजूद छोटी बच्ची निधि साहू इस हमले में बुरी तरह घायल हो गयी जिसके बाद राजिम थाने में पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 307 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

उक्त कार्यवाही में राजिम थाना प्रभारी आरके साहू, सु ऊनि देव कुमार वर्मा, आरक्षक टेमन दुबे, अलीम कुरेशी, राजेश ध्रुव, पवन सेन सैनिक विक्की सोनी का योगदान सराहनीय रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads