प्रवेशद्वार व नाली निर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुए चंद्रशेखर साहू - state-news.in
ad inner footer

प्रवेशद्वार व नाली निर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुए चंद्रशेखर साहू


राजिम   जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक तीन एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने आज राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुसकेरा में पक्की नाली निर्माण व ग्राम के पहुंच मार्ग में बनने वाले प्रवेशद्वार का मुख्य अतिथि के रूप में पँचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि ग्राम में पहुँचते ही यह प्रवेश द्वार गांव की सुंदरता व गरिमा को प्रकट करेगी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि पक्की नाली निर्माण व प्रवेश द्वार के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है इस कार्य हेतु समस्त ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुरुसकेरा की सरपँच खुलेश्वरी नगारची,सरपँच प्रतिनिधि नरसिंह नगारची,युवराज साहू,दुर्वासा साहू,सविता बाई, दुर्गा तारक,मीना तारक, अंशु तारक, नीरा बाई साहू, गिरधारी तारक, ठाकुर राम तारक, तेजराम निषाद,भीखम पटैल,खेलन पटैल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads