आल इंडिया मेमन जमात के वार्षिक उत्सव में नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सम्मानित
Sunday, November 29, 2020
Edit
गरियाबंद - मुंबई में आयोजित आल इंडिया मेमन जमात के वार्षिक उत्सव में गरियाबंद के अब्दुल गफ्फार मेमन का नगर पालिका अध्यक्ष बनने को लेकर सम्मान किया गया है। जामात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इकबाल मेमन आफिसर ने उन्हें इस उपलब्धी के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने इस सम्मान को अपने माता पिता को समर्पित करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपने माँ पापा के आशीर्वाद से हूँ। उनके दुआओं के कारण मैं यहां तक पहुंचा हूँ। वे हमेशा मुझे आगे बढ़ने और समाज सेवा के लिए प्रेरित करते है। यह सम्मान मैं उन्हें समर्पित करता हूँ। इस दौरान श्री मेमन ने जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इकबाल मेमन सहित सभी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
Previous article
Next article