गरियाबंद तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
Monday, November 9, 2020
Edit
बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां अतरमरा गाँव मे तीन दिनों से लापता युवक की आज सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है, जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम उमेश निषाद है, जो गुरुवार शाम 5 बजे से गायब था ।
युवक अतरमरा गाँव का ही रहने वाला बताया जा रहा है, परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा युवक की लगातार तलाश की जा रही थी, आज सुबह गाँव के ही मारिया तालाब से लगे नर्सरी में युवक की छत वीछत स्थिति में लाश मिली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने ये लाश देखी और फिर गांव के लोगों को बताया बहरहाल पांडुका पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है, और आगे की कार्यवाही कर रही है, वहिं ग्रामीण और परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जाहिर कर रहे है ।
Previous article
Next article