गरियाबंद थाना प्रभारी विकास बघेल राजिम तो फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदमति दरियो संभालेंगी जिले की कमान । - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद थाना प्रभारी विकास बघेल राजिम तो फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदमति दरियो संभालेंगी जिले की कमान ।

 


गरियाबंद थाना प्रभारी विकास बघेल राजिम तो फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदमति दरियो संभालेंगी जिले की कमान। 

गरियाबंद जिले के एसपी भोजराम पटेल ने कल 10 निरीक्षक और उपनिरीक्षको का स्थानांतरण आदेश जारी किया । जिसमें वर्तमान थाना प्रभारी विकास बघेल को राजीम थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है तो वही फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियों को गरियाबंद जिला मुख्यालय की कमान सौंपी है साथ ही अमलीपदर छुरा और मैनपुर के थाने के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads