सरनाबहाल को पृथक सहकारी समिति बनाने की मांग को लेकर जि.प. उपाध्याय संजय नेताम के नेतृत्व में किसानो ने की कलेक्टर से मुलाकात
गरियाबंद - शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरनाबहाल सहित अन्य पंचायतो के कृषको ने कलेक्टर से मुलाकात कर नवीन प्राथमिक साख सहकारी समिति (सोसायटी) पुर्नगठन अंतर्गत ग्राम सरनाबहाल को नवीन सहकारी समिति (सोसायटी) मुख्यालय तथा धान उपार्जन केन्द्र बनाया जाने की मांग की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कलेक्टर को किसानो को होने वाली समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सरनाबहाल सहित आसपास के अन्य पंचायत क्षेत्र में आने वाले किसानो द्वारा लंबे समय से सरनाबहला को पृथक से नवीन प्राथमिक साख सहकारी समिति सोसायटी बनाने की मांग कर रहे है। वर्तमान में ग्राम सरनाबहाल, फलसापारा, धनोरा, पीपलखुटा, घुमरापदर, चिखली, छैला, भैसंमुडी, मुडामहान क्षेत्र सहकारी समिति (सोसायटी) अमलीपदर एवं काण्डेकेला पर आश्रित है। इस क्षेत्र कृषकगण, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों को समस्त कृषि कार्य जैसे ब्याज, नगदी, वस्तु ऋण, समर्थन मुल्य पर धान एवं मक्का विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ सहित अन्य कार्यो के लिए सहकारी समिति अमलीपदर जाना पड़ता है। जबकि गांव से सहकारी समिति (सोसायटी) की दूरी लगभग 15 से 20 कि.मी. से है। इस बीच एक नाला भी पड़ता है। वही इस मार्ग में एक भी यात्री वाहन नही चलता है। जिसके चलते किसानो और जनप्रतिनिधियो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि सरनाबहाल क्षेत्र में पृथक से सहकारी समिति बनाई जाती है तो वनांचल क्षेत्र के किसानो को लंबी दूरी और बाकी अन्य समस्याओ से निजात मिल जाएगी। किसानो के समय के साथ ही आवागमन की समस्याओ और लंबी दूरी से भी राहत मिल जाएगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय ने बताया कि ग्राम पंचायत सरनाबहाल सहित आसपास के अन्य पंचायत क्षेत्र में आने वाले किसानो द्वारा लंबे समय से सरनाबहला को पृथक से नवीन प्राथमिक साख सहकारी समिति सोसायटी बनाने की मांग कर रहे है। परंतु वर्तमान में साख सहकारी समिति अमलीपदर द्वारा ग्राम मुड़गेलमाल को नवीन समिति बनाने के लिये प्रस्ताव विभागीय कार्यालयों तक प्रेषित किया गया है। जिसमें सरनाबहाल क्षेत्र के समस्त ग्रामों को जोड़ा गया है जो कि अनुचित है, ग्राम पंचायत सरनाबहाल, धनोरा, चिखली, घुमरापदर के किसान नवीन समिति मुडगेलमाल में सम्मिलित नही होना चाहते है। किसानो द्वारा सरनाबहाल में नवीन समिति उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग की गई है। इस अवसर पर देवीसिंह घुमरापदर, कैलाश यादव सरनाबहाल, फिरतीराम चिखली, मन्नुराम मांझी चिखली, कुष्टोराम सरनाबहाल, जयमल मरकाम धनोरा, पदमन नागेश धनोरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थें।